Hindi Newsकरियर न्यूज़AIIMS Raebareli Recruitment 2024 Additional Associate Assistant Professor

AIIMS ने निकाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी, करें आवेदन

AIIMS में अगर आप प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ शानदार मौका लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में, ऐसे भरना है एप्लीकेशन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 06:59 PM
share Share

AIIMS Raebareli Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली ने विभिन्न विभागों में डायरेक्ट भर्ती के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप लंबे समय से इस पद की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए शानदार मौका है। आवेदन करने पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जु़ड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद की आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

एम्स रायबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर समेत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 76 पदों पर उम्मीदारों से आवेदन मांगे गए हैं। पदों की संख्या इस प्रकार है।

प्रोफेसर- 25 पद
एसोसिएट प्रोफेसर-19 पद
एडिशनल प्रोफेसर- 14 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 18 पद

आवेदन करने की तारीख

एम्स रायबरेली भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी, 2024 को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2024 है।

ऐसे करना है आवेदन

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाना होगा। बता दें, आवेदन का माध्यम केवल ऑनलाइन ही है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यहां जानें भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें।

- एम्स रायबरेली भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार को डेप्यूटेशन और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति डेप्यूटेशन  के आधार पर 03 वर्ष के लिए की जाती है जिसे 05 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 2360 रुपये और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1180 है। वहीं PwBD कैटेगरीव के उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28.01.24 शाम ​​5 बजे तक है।

- प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेस के लिए उम्र सीमा 58 वर्ष तय की गई है और एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्र सीमा 50 वर्ष तय की गई है।

चयन होने पर इतनी मिलेगी सैलरी, नीचे देखें डिटेल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें