AIIMS Nursing Jobs : एम्स नर्सिंग भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होंगे
AIIMS Nursing Jobs 2023: एम्स नर्सिंग भर्ती परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं। दरअसल, कई छात्र इस परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। सीबीआई ने भी मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार
AIIMS Nursing Jobs 2023: एम्स नर्सिंग भर्ती परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं। दरअसल, कई छात्र इस परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। सीबीआई ने भी मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एम्स दिल्ली प्रशासन का मानना है कि यह सिर्फ एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी हुई थी। यह पेपर लीक का मामला नहीं है। एम्स के सूत्रों के मुताबिक, इसी सप्ताह इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
तीन जून को आयोजित इस परीक्षा में एक लाख 10 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा देश के 19 एम्स में करीब तीन हजार पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित हुई थी। दरअसल, इस परीक्षा के करीब 20 सवालों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। छात्रों ने आरोप लगाया था कि ऑनलाइन परीक्षा में जब मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति भी नहीं थी और परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड भी जमा करा लिया जाता है तो ये प्रश्नपत्र कैसे सोशल मीडिया पर आ गए। बाद में सीबीआई जांच में पता चला कि मोहाली के एक परीक्षा केंद्र में तार लगाकर कंप्यूटर की मिरर स्क्रीन बनाकर परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।