AIIMS Nursing exam 2023: एम्स नर्सिंग भर्ती के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल
नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए दिल्ली एम्स की ओर से आयोजित की गई परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगा है। इस मामले में परीक्षा में शामिल नर्सिंग छात्रों ने एम्स प्रशासन को ई-मेल कर शिकायत की है
नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए दिल्ली एम्स की ओर से आयोजित की गई परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगा है। इस मामले में परीक्षा में शामिल नर्सिंग छात्रों ने एम्स प्रशासन को ई-मेल कर शिकायत की है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एम्स ने 3055 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए तीन जून को देश के विभिन्न शहरों में नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीईटी) आयोजित की थी। यह परीक्षा ऑनलाइन हुई थी। परीक्षा केंद्रों के अंदर अभ्यार्थियों को मोबाइल फोन ले जाने की स्वीकृति नहीं थी। फिर भी इस परीक्षा के पेपर के 20 वैकल्पिक सवालों का स्क्रीनशॉट बाहर वायरल हो रहा है।
वीडियो रिकॉर्डिंग से मामले की जांच होगी एम्स प्रशासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सोशल मीडिया से हमने इस मामले का संज्ञान लिया है। हम इस मामले की सख्ती से जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले यह पता करेंगे कि परीक्षा के सवालों के स्क्रीनशॉट जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये उसी परीक्षा के हैं या नहीं। एक स्क्रीन शॉट में किसी परीक्षार्थी का रोल नंबर दिख रहा है। उससे परीक्षा केंद्र और उस अभ्यर्थी की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई है। अगर ऐसा हुआ तो दोषी बक्शे नहीं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।