Hindi Newsकरियर न्यूज़AIIMS New Delhi released the exam dates for the July 2023 session of the INI CET 2023

AIIMS INI CET 2023 July: जारी हुई परीक्षा की तारीखें, यहां करें चेक

AIIMS INI CET 2023 July Exam: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2023 के जुलाई सेशन के लिए परीक्षा तिथियों क

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 03:34 PM
share Share
Follow Us on

AIIMS INI CET 2023 July Exam: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2023 के जुलाई सेशन के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। AIIMS INICET 2023 परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी और परिणाम 13 मई को जारी किया जाएगा।

उम्मीदवार आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा तिथियां आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं।

जुलाई 2023 के लिए आईएनआई सीईटी परीक्षा की तारीखों के साथ, एम्स दिल्ली ने जनवरी 2024 के लिए आईएनआई सीईटी पीजी परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ अन्य सभी 2023 परीक्षा तिथियों को भी जारी कर दिया है। जनवरी 2024 के लिए आईएनआई सीईटी पीजी परीक्षा 5 नवंबर को होगी।

INI-CET का आयोजन PG (MD/MS/M.Ch (6 वर्ष) DM (6 वर्ष)/MDS) में प्रवेश के लिए किया जाता है। जिसके माध्यम से एम्स, नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर , बठिंडा, जिपमर पुडुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और रानेशनल इंपोर्टेंस के अन्य संस्थान में पास होने वाले उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा।

आईएनआई सीईटी 2023 से संबंधित प्रॉस्पेक्टस और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट - aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

आईएनआई सीईटी की तारीखों के साथ, एम्स दिल्ली ने 2023 में निर्धारित परीक्षा तिथियों की भी घोषणा की है, जिसमें आईएनआई एसएसईटी, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग 2023, बीएससी (ऑनर्स) पैरा-मेडिकल कोर्स परीक्षा तिथियां शामिल हैं। जबकि INI-SSET जुलाई 2023 और जनवरी 2024 की परीक्षा क्रमशः 29 अप्रैल और 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जबकि नर्सिंग ऑफिसर (NORCET) - 2023 की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर को होगी। बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग 2023 और बीएससी (ऑनर्स) पैरामेडिकल तीन जून को होगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें