Hindi Newsकरियर न्यूज़AI-robotics studies in IERT minor degree option of minor subjects with major from current session in BTech courses

आईईआरटी माइनर डिग्री में एआई-रोबोटिक्स की पढ़ाई, बीटेक पाठ्यक्रमों में चालू सत्र से मेजर के साथ माइनर विषयों का मिलेगा विकल्प

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में बीटेक के छात्र-छात्राएं अब मेजर के साथ माइनर डिग्री भी ले सकेंगे। माइनर डिग्री में विद्यार्थियों को कई विषय पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसमें

Anuradha Pandey अनिकेत यादव, प्रयागराजWed, 21 Sep 2022 11:23 AM
share Share

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में बीटेक के छात्र-छात्राएं अब मेजर के साथ माइनर डिग्री भी ले सकेंगे। माइनर डिग्री में विद्यार्थियों को कई विषय पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग डाटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे।

आईईआरटी के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 से माइनर डिग्री का प्रावधान किया गया है। इसमें हर माइनर पाठ्यक्रम में पांच विषयों का एक ट्रैक होगा। जिसमें चौथे से आठवें सेमेस्टर तक एक अतिरिक्त विषय हर सेमेस्टर में संचालित होगा। बीटेक की किसी शाखा से अध्ययन करने वाले विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार मेजर डिग्री से अलग शाखा से संबंधित किसी एक माइनर डिग्री का चयन कर सकेंगे। माइनस डिग्री का चयन करने का विकल्प छात्र-छात्राओं को बीटेक प्रथम वर्ष के बाद तीसरे और चौथे सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन के समय उपलब्ध होगा। छात्रों को माइनर डिग्री के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को अपनी मूल शाखा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ पूरा करना होगा।
मेजर से अलग माइनर डिग्री

संस्थान ने मेजर और माइनर डिग्री को अलग किया गया है। इसमें अगर कोई विद्यार्थी माइनर डिग्री का विकल्प पर चयन करता है और किसी कारण से माइनर डिग्री के निर्धारित पाठ्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाता है तो उसके बीटेक मेजर डिग्री हासिल करने पर कोई प्रभाव नहीं होगा। निदेशक डॉ. मिश्र ने बताया कि माइनर डिग्री पूरी करने वाले छात्रों की डिग्री पर मेजर के साथ माइनर डिग्री का भी उल्लेख होगा। अगर कोई छात्र इस शैक्षिक सत्र 2022-23 में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मेजर डिग्री में प्रवेश लेता है और बीटेक प्रथम वर्ष के बाद व दूसरे साल में माइनर डिग्री में डाटा साइंस का चयन करता है तो उसे जो डिग्री मिलेगी, उस पर बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद माइनर डिग्री इन डाटा साइंस लिखा जाएगा।

बीटेक पाठ्यक्रमों में चालू सत्र से मेजर के साथ माइनर विषयों का मिलेगा विकल्प, मार्कशीट पर अंकित होंगे दोनों के अंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें