Hindi Newsकरियर न्यूज़Agra University: Semester examination of students of residential institutions colleges from July 27

Agra University: आवासीय संस्थान, कॉलेजों के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा 27 जुलाई से

Agra University Exam 2023: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षा 27 जुलाई से करायी

Alakha Ram Singh संवाददाता, आगराSun, 23 July 2023 08:49 PM
share Share
Follow Us on

Agra University Exam 2023: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षा 27 जुलाई से करायी जाएंगी। विश्वविद्यालय ने लगभग एक दर्जन पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसमें से ज्यादातर की परीक्षा अगस्त में शुरू होंगी। बीकॉम ई-कॉम द्वितीय, चतुर्थ और छठवें सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा एक अगस्त से करायी जाएंगी। दाऊदयाल वोकेशनल इंस्टीट्यूट में संचालित होने वाले बीएससी वोकेशनल, बीकॉम वोकेशनल, बीकॉम एमएमआईटी और एमएससी इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन की परीक्षा 28 जुलाई से करायी जाएंगी। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कॉलेज में संचालित बीसीए की द्वितीय, चतुर्थ और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा पांच अगस्त से करायी जाएंगी। परीक्षा सुबह सात से 10 और 11 बजे से दो बजे की पाली में करायी जाएंगी। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान में संचालित होने वाले एमकॉम बिजनेस एडमिस्ट्रेशन ग्रुप के चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा एक अगस्त से होंगी।

संबद्ध महाविद्यालय के एमएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा पांच अगस्त से करायी जाएंगी। परीक्षा सुबह 10 से एक और 11 से दो बजे से बीच करायी जाएंगी। सेठ पदमचंद जैन संस्थान में संचालित होने वाले एमबीएस फुल टाइम, एमबीए पार्ट टाइम की परीक्षा एक अगस्त से करायी जाएंगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगी। डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस के एमसीए, एमएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा पांच अगस्त से होंगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक और सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगी। आवासीय संस्थाान और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित होने वाले पीजीडीसीए पाठ्यक्रम की परीक्षा भी विश्वविद्यालय पांच अगस्त से शुरू कराएगा। यह परीक्षा भी दो पालियों में करायी जाएंगी। विश्वविद्यालय के यूनीवर्सिटी कम्प्यूटर सेंटर के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी की परीक्षा पांच अगस्त से होंगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगी। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कॉलेज में संचालित बीबीए की द्वितीय, चतुर्थ और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा एक अगस्त से करायी जाएंगी। परीक्षा 11 बजे से दो बजे और दोपहर तीन बजे से छह बजे की पाली में करायी जाएंगी। पीजीडीबीएम सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई से करायी जाएंगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे की पाली में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें