Hindi Newsकरियर न्यूज़Agra University Medical Exam: Two copycats caught in MBBS exam

Agra University Medical Exam : एमबीबीएस की परीक्षा में पकड़े गए दो नकलची

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही मेडिकल परीक्षा में दो छात्रों को सचल दल ने नकल सामग्री के साथ पकड़ा। एमबीबीएस के दोनों छात्रों को अनफेयरमींस के तहत बुक कर दिया। इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, आगराTue, 1 Nov 2022 07:03 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही मेडिकल परीक्षा में दो छात्रों को सचल दल ने नकल सामग्री के साथ पकड़ा। एमबीबीएस के दोनों छात्रों को अनफेयरमींस के तहत बुक कर दिया। इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी।

विश्वविद्यालय ने मेडिकल कोर्सों की परीक्षा सोमवार से शुरू करायी थी। विश्वविद्यालय नोडल केन्द्रों पर परीक्षा करा रहा है। एमबीबीएस की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने खंदारी परिसर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी को केंद्र बनाया है। केन्द्र पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के कई प्रोफ के 245 छात्रों की परीक्षा करायी जा रही है। मंगलवार को सेकेंड प्रोफ की परीक्षा के दौरान दो छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा।

आईईटी के निदेशक प्रो. मनुप्रताप सिंह के अनुसार, केन्द्र पर मंगलवार को एफएच मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ चार अन्य कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों की परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के दौरान एफएच मेडिकल कालेज के एमबीबीएस सेकेंड प्रोफ के दो छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया। विश्वविद्यालय की ओर से गठित सचल दल के प्रभारी प्रो. पीके सिंह के निर्देशन में जांच के दौरान छात्रों को नकल के साथ पकड़ा। छात्रों ने मोजे से नकल सामग्री छिपा रखी थी। दोनों छात्रों पर अनफेयरमींस के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें