Agra University BHMS Result : जांच ना परीक्षकों पर कार्रवाई, दोबारा मूल्यांकन पर रहा जोर
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने मेडिकल की परीक्षा का फिर से मूल्यांकन कराने में अपने बनाए नियमों के साथ-साथ शासन के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया। बीएचएमएस के मूल्यांकन में डीन की ओर से पत्र लिखे ज
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने मेडिकल की परीक्षा का फिर से मूल्यांकन कराने में अपने बनाए नियमों के साथ-साथ शासन के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया। बीएचएमएस के मूल्यांकन में डीन की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद विश्वविद्यालय ने परिणाम की ना तो जांच करायी और ना ही परीक्षकों पर कोई कार्रवाई की। बल्कि सीधा दोबारा मूल्यांकन करा दिया। इसके बाद फेल से पास होने में छात्रों को देर नहीं लगी।
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) का विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी होने के बाद फिर से मूल्यांकन कराया। डीन के पत्र पर तत्कालीन कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय पाठक ने दोबारा मूल्यांकन कराने के आदेश दे दिए। इससे पहले विश्वविद्यालय ने परिणाम की जांच कराना भी जरूरी नहीं समझा और ना ही परिणाम में गड़बड़ी साबित होने के बाद परीक्षकों पर कार्रवाई की। विश्वविद्यालय का पूरा जोर सिर्फ दोबारा मूल्यांकन कराने पर रहा। जिसके कारण से परिणाम बदला। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से कराए दोबारा मूल्यांकन में फेल हुए छात्रों में से ज्यादातर पास हो गए।
यह है विश्वविद्यालय में पुर्नमूल्यांकन का नियम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पुर्नमूल्यांकन के लिए चुनौती मूल्यांकन की व्यवस्था है। इसके तहत छात्र को निर्धारित शुल्क देकर आवेदन करना होगा। इसके बाद ही विश्वविद्यालय छात्र की उत्तर पुस्तिका का फिर से मूल्यांकन कराता है। बीएचएमएस का दोबारा मूल्यांकन कराने में विश्वविद्यालय ने इस नियम को भुला दिया। इससे विश्वविद्यालय को आर्थिक नुकसान भी हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।