Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveer Recruitment 2022: ITI pass students will get 40 bonus marks in join indian army Agniveer bharti

Agniveer Recruitment 2022: आईटीआई पास छात्रों को अग्निवीर भर्ती में मिलेंगे 40 बोनस मार्क्स

सेना की बहाली में जिन छात्रों के पास दो वर्षीय आईटीआई की डिग्री होगी, उन्हें बहाली में 40 बोनस अंक मिलेगा। एक वर्षीय आईटीआई की डिग्री लेने वाले छात्रों को बोनस के रूप में 30 अंक मिलेंगे।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 9 July 2022 07:28 AM
share Share

Agniveer Recruitment 2022: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई- ITI ) उत्तीर्ण छात्र भी अग्निवीर बन सकेंगे। आईटीआई पास आवेदकों को अग्निवीर में विशेष प्राथमिकता मिलेगी। सरकार ने एक और दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रों को अलग-अलग बोनस अंक देने का निर्णय लिया है। बोनस अंक के साथ आईटीआई उत्तीर्ण छात्र सेना के तकनीकी प्रभाग में बहाल हो सकेंगे। आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को बोनस अंक देने संबंधी पत्र बिहार सहित देश के सभी राज्यों को भेज दिया गया है। भारतीय सेना की ओर से अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जो छात्र आईटीआई पास होंगे, उन्हें अलग से बोनस अंक दिया जाएगा। जिन छात्रों के पास दो वर्षीय आईटीआई की डिग्री होगी, उन्हें बहाली में 40 बोनस अंक मिलेगा। एक वर्षीय आईटीआई की डिग्री लेने वाले छात्रों को बोनस के रूप में 30 अंक मिलेंगे। 

आईटीआई वाले इन छात्रों का चयन अग्निवीर (तकनीकी) कैटेगरी में होगा। इस तरह आईटीआई पास छात्र सेना में भी योगदान कर सकते हैं। अब तक आईटीआई कोर्स करने वाले छात्रों के लिए रेलवे में लोको पायलट का पद प्राप्त करना ही मुख्य आकर्षण हुआ करता था। मगर बोनस देते हुए सरकार ने आईटीआई छात्रों को सेना से जुड़ने का भी अवसर प्रदान किया है। अग्निवीर के बाद छात्र ट्रेड अप्रेंटिस के तहत डीआरडीओ, नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड, मझगांव डॉक लिमिटेड, सेल, भेल आदि में भी सेवा कर सकते हैं।

- 30 से 40 अंक बोनस मिलेगा सेना की बहाली में, एक व दो वर्षीय पाठ्यक्रम के आधार पर बोनस

बिहार राज्य प्राइवेट आईटीआई प्रगतिशील संघ के महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि अग्निवीर के साथ ही आईटीआई पास छात्रों के लिए कई अवसर उपलब्ध होंगे। सरकार के स्तर पर अगर इसका प्रचार-प्रसार हो तो इसका लाभ अधिक से अधिक आईटीआई छात्रों को मिलेगा।

आईटीआई पास छात्रों के नामांकन का रास्ता साफ
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2019 से ही मैट्रिक पास छात्र जो दो वर्षीय आईटीआई में पढ़ रहे हैं, उनके लिए सेकंड ईयर में आते ही अलग से हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा ले लेती है। इससे मैट्रिक पास छात्र एक साथ आईटीआई के साथ इंटरमीडिएट (साइंस) भी पास हो जाते हैं। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के इस निर्णय से आईटीआई पास छात्रों के लिए इंटरमीडिएट आधारित रोजगार के अवसर भी खुल गए हैं। साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीएससी कोर्स में भी में आईटीआई पास छात्रों के नामांकन का रास्ता साफ हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें