Agniveer IAF Recruitment 2022: एयरफोर्स अग्निवीर के लिए आए 57 हजार आवेदन; जल्दी करें 5 जुलाई को बंद हो रहा है रजिस्ट्रेशन
Agniveer IAF Recruitment 2022: एयरफोर्स अग्निवीर के लिए अभी तक 57 हजार आवेदन आए हैं। 5 जुलाई रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। इसके बाद एयरफोर्स में अग्निवीर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।
IAF Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। विपक्षी पार्टियों और भारत के नौजवानों के विरोध के बावजूद इस स्कीम के तहत सोमवार तक करीब 56,960 आवेदन आ गए हैं। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गई है। भारतीय वायुसेना ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है, जिसमें लिखा है, ''56960 अभी तक कुल इतनी आवेदन आ चुके हैं'"। इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी लगी जिसमें भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण, सर्विस इंफोर्मेशन, फाइनेंशियल पैकेज और दूसरे लाभ की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है।
आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया 23 जून को शुरू हुई थी और इसके लिए 50000 से अधिक आवेदन तीन दिन में मिल गए हैं। इस योजना के लिए प्रदर्शन को देखते हुए यह भी कहा गया है कि जो लोग इन हिंसात्मक प्रदर्शन में शामिल थे, उन्हें इस भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि यह सरकार की तानाशाह भर्ती स्कीम है, इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस ने देशभर में हर विधानसभा में प्रदर्शन किया। कांग्रेस की प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल का कहना है कि एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते कांग्रेस देश के हर युवा के साथ खड़ी है। हमारी केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ भर्ती योजना को तुरंत ही वापस लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।