Hindi Newsकरियर न्यूज़Agartala Government Medical College: 50 MBBS seats will increase in this medical college

इस मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 50 सीटें

50 MBBS seats will increase:नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपनी एमबीबीएस की सीटों को 100 से 150 सीटों तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि

Anuradha Pandey प्रियंका देब बर्मन, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

एमबीबीएस करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने त्रिपुरा में अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में एमबीबीएस सीटें मौजूदा 100 से बढ़ाकर 150 करने की मंजूरी दे दी है। अब इस कॉलेज में 150 सीटें होंगी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में  लगातार सुधार किया जा रहा है और सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपनी एमबीबीएस की सीटों को 100 से 150 सीटों तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी अचीवमेंट है, क्योंकि यह हमारे राज्य के इच्छुक मेडिकल छात्रों को डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पर्याप्त मौके दे रही है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि ये बढ़ी हुई 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एडमिशन इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। एजीएमसी ने 2005 में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। 

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की वेबसाइट के मुताबिक देश में सरकारी और प्राइवेट कुल 706 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें एमबीबीएस की 109145 सीटें हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 56385  हो गई हैं। हालांकि यह बढ़ोतरी पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है। 

नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें