Hindi Newsकरियर न्यूज़After CTET exam now waiting for answer key update will be available on ctet nic in

सीटीईटी परीक्षा के बाद अब आंसर की का इंतजार, ctet.nic.in पर मिलेगा अपडेट

CTET Result and Answer Key : सीटीईटी परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले करीब 25 लाख अभ्यर्थियों को सीटीईटी आंसर की रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। सीटीईटी आंसर की से जुड़ी लेटेस्

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 22 Jan 2024 10:01 AM
share Share

CTET January 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) संपन्न होने के बाद अब इसमें भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को सीटीईटी आंसर की और इसके रिजल्ट का इंतजार है। सीटीईटी की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को संपन्न हुई, उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से अब जल्द ही आंसर की जारी की जाएंगी। सीटीईटी 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सीटीईटी आंसर की के साथ सीबीएसई की ओर से आंसर ओएमआर शीट भी अपलोड की जाएगी। इससे पहले सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी तब सीटीईटी आंसर की 15 सितंबर को जारी की गई थी।

सीबीएसई सीटीईटी के पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार सीटीईटी आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति होगी तो वे 1000 रुपए प्रति प्रश्न के शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। हालांकि आंसर की नोटिस जारी होने  के बाद आपत्ति दर्ज कराने के शुल्क के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।

बोर्ड ने कहा कि सीटीईटी आंसर की पर दर्ज कराई जाने वाली आपत्तियों का रिव्यू किया जाएगा। यदि अभ्यर्थियों की आपत्ति सही पाई जाती हैं तो उनसे लिया गया शुल्क भी रिफंड कर दिया जाएगा।

सीटीईटी परीक्षा जनवरी 2024 सत्र के लिए करीब 27 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीटीईटी पेपर-1 में करीब 9.58 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं पेपर-II के लिए करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

आपको बता दें कि सीटीईटी 2024 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से दर्जनों सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा पटना से भी परीक्षा में धांधली करने या दूसरे स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में करीब 10 लोगों के गिरफ्तार होने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें