Hindi Newsकरियर न्यूज़After clearing NEET exam parents gave iPhone 12 to her daughter

NEET परीक्षा पास करने के बाद पेरेंट्स ने बेटी को दिया iPhone, देखें वीडियो

अक्सर माता- पिता कहते हैं कि, 'अगर तुम फलां परीक्षा को पास कर लोगे तो तुम्हें सरप्राइज मिलेगा' ऐसा ही एक सरप्राइज 18वें जन्मदिन एक लड़की को उनके माता- पिता ने दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 05:41 PM
share Share

अक्सर माता- पिता कहते हैं कि, 'अगर तुम फलां परीक्षा को पास कर लोगे तो तुम्हें सरप्राइज मिलेगा'  ऐसा ही एक सरप्राइज 18वें जन्मदिन एक लड़की को उनके माता- पिता ने दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माता- पिता ने अपनी बेटी को आईफोन 12 गिफ्ट में दिया है।

इंस्टाग्राम यूजर @rjmahek द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक माता- पिता ने अपनी बेटी को उसके 18वें जन्मदिन पर सरप्राइज देने की योजना बनाई। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी ने अपने स्कूल में पहला स्थान हासिल किया और साइंस कैटेगरी में टॉप किया। वहीं बेटी ने NEETपरीक्षा में भी 680/720 का शानदार स्कोर किया। इतनी अचीवमेंट के बाद लड़की ने कोई गिफ्ट नहीं मांगा। तब लड़की के माता-पिता ने उन्हें अचानकर एक नया फोन देकर सरप्राइज कर दिया।

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जैसे ही उसके माता-पिता उसे फोन ला रहे हैं, लड़की हैरान दिख रही हैं और इस पल पर विश्वास नहीं हो रहा है। लड़की जैसे ही बॉक्स खोलती, खुशी से खिल उठती है।  वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा है, ''हमने अपनी बेटी को उसके 18वें  जन्मदिन पर सरप्राइज देने का फैसला किया। उसने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब भी हम उससे पूछते हैं कि आपको क्या चाहिए तो वह कहती है "मेरे पास बहुत कुछ है" "मेरे पास सब कुछ है" ऐसी संतान को बेटी के रूप में पाकर हम ब्लेस्ड महसूस करते हैं"

जब से इस वीडियो को शेयर किया गया है, तब से इसे सात लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कई लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं। कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा, "आपकी बेटी को बधाई। इस रील को देखकर निश्चित रूप से मैं अपनी परीक्षा के लिए मोटिवेट हुआ हूं।"

एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "पहले कुछ सेकंड मुझे ऐसा लगा, "हां, वह एक संपन्न परिवार से है, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को महंगा फोन खरीद कर दे दिया,लेकिन जैसे- जैसे वीडियो आगे बढ़ी, मुझे समझ में आया कि "भाई, इस लड़की ने यह हासिल किया है, ये इस लड़की की अचीवमेंट है" मैं  लड़की को उसके भविष्य के सभी लक्ष्यों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, "इसने वीडियो ने मुझे सिर्फ इसलिए रुला दिया क्योंकि 10वीं बोर्ड के बाद मुझे भी पिताजी से उपहार के रूप में एक सेल फोन मिला था।"

उसे उसके भविष्य के सभी लक्ष्यों के लिए शुभकामनाएं। एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, "इसने मुझे सिर्फ इसलिए रुला दिया क्योंकि 10 वीं बोर्ड के बाद, मुझे भी पिताजी से उपहार के रूप में एक सेल फोन मिला।"

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें