Hindi Newsकरियर न्यूज़after BPSC exam students said questions was outside syllabus exam must cancel

BPSC : बीपीएससी परीक्षा देने के बाद छात्र बोले- सिलेबस से बाहर से आए प्रश्न, रद्द हो एग्जाम

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 26 नवंबर से चल रही जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) लिखित परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गयी। अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के आउट आफ सिलेबस होने की

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 29 Nov 2022 03:16 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 26 नवंबर से चल रही जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) लिखित परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गयी। अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के आउट आफ सिलेबस होने की बात कहते हुए आपत्ति जाहिर की। 

पटना कालेजियट स्कूल केंद्र पर दो छात्रों ने कॉपी जमा नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से हंगामा हुआ। बाद में पुलिस को बुलाना पड़ा। तब जाकर स्थिति कॉपी ली गयी। इस सेंटर पर 107 छात्रों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा पांचवें पत्र के रूप में जनसंपर्क का महत्व और आधुनिक प्रचार माध्यम की परीक्षा ली जानी थी। 

जिसकी आधिकारिक सूचना बीपीएससी की वेबसाइट पर 22 नवंबर और 23 नवंबर को दी गई थी। पटना कालेजिएट केंद्र पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक एवं मजिस्ट्रेट को दी तो उनके द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। छात्रों के आवेदन को भी स्वीकार नहीं किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस बाबत आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से कोई आवेदन दिया जाता है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें