AFCAT 2023: वायुसेना में बंपर भर्ती, आर्ट्स वाले भी बन सकते हैं अफसर, 30 जून तक करें आवेदन
AFCAT 2023 Notification: भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( AFCAT - 02/2023 ) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 1 जून से 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
AFCAT 2023 Notification: भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( AFCAT - 02/2023 ) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से कमिशंड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 276 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) ब्रांच में भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गई है और 30 जून 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार careerairforce.nic.in या afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
फ्लाइंग - 11 पद
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (L) – 109 पद
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (M) – 42 पद
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल
वेपन सिस्टम (WS) ब्रांच – 17 पद
एडमिन – 50 पद
अकाउंट्स - 10 पद
लॉजिस्टिक्स - 19 पद
एजुकेशन - 09 पद
मेट्रोलॉजी - 09 पद
शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच - 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
या
60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन ।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)
वेपन सिस्टम ब्रांच - 12वीं पास (मैथ्स व फिजिक्स में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी) एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।
एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स
- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पांस एवं किसी भी विषय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
अकाउंट्स ब्रांच - 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीबीए/बीएमएस/बीबीएस या CA/ CMA/ CS/ CFA या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी।
एजुकेशन - किसी भी विषय से 12वीं पास। किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
मेट्रोलॉजी - 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ)
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच
AFCAT से - 20 से 24 वर्ष । आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 2 जुलाई जनवरी 2000 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) - 20 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो।
चयन
ऑनलाइन AFCAT परीक्षा होगी। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट में भी बैठना होगा। फाइनल मेरिट AFCAT और AFSB दोनों परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर निकाली जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
2 घंटे के टेस्ट में 100 मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीड्यूड से होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा। पेपर सिर्फ इंग्लिश में होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
आवेदन शुल्क- 250 रुपये
- एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं।
आपको बता दें कि एएफसीएटी टेस्ट के जरिए भर्ती साल में दो बार निकलती है- जून और दिसंबर। इसका टेस्ट फरवरी और अगस्त में आयोजित होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।