Hindi Newsकरियर न्यूज़Admit card for REET can be issued today 16 lakh candidates and 46000 posts candidate worried for reet admit card

REET admit card: रीट के लिए एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, एडमिट कार्ड को लेकर परेशान हैं 16 लाख उम्मीदवार

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफ्रोरमेशन पहले ही जारी की जा चुकी है। अब 16 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट क

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 19 July 2022 11:47 AM
share Share

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफ्रोरमेशन पहले ही जारी की जा चुकी है। अब 16 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड को लेकर काफी परेशान हैं। दरअसल इस बार 23 और 24 को परीक्षा है और एडमिट कार्ड अभी तक नहीं हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि जिन्होंने फीस भर दी है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दें। इसको लेकर उम्मीदवार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। यही नहीं इस बार कॉम्पिटिशन भी काफी टफ्फ है।

46000 पदों के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए इस बार काफी तैयारियां की गई हैं।परीक्षा केन्द्र के द्वार सुबह की पारी में 9:00 बजे और दोपहर की पारी में 2:00 बजे बन्द कर दिए जाएंगे। इसलिए परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसके अलावा निगरानी के लिए 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें