एमडीयू कॉलेजों में स्नातक की खाली सीटों पर सोमवार से होंगे दाखिले
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबद्ध कॉलेजों में रिक्त सीटों पर स्नातक दाखिले की दौड़ सोमवार से शुरू हो जाएगी। निदेशालय की ओर से जारी आदेशानुसार कॉलेजों में खाली सीटों पर आवेदन कर छात्र संस्थान
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबद्ध कॉलेजों में रिक्त सीटों पर स्नातक दाखिले की दौड़ सोमवार से शुरू हो जाएगी। निदेशालय की ओर से जारी आदेशानुसार कॉलेजों में खाली सीटों पर आवेदन कर छात्र संस्थान स्तर पर दाखिला ले सकेंगे। आदेशानुसार 12 से 15 सितंबर तक छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा। किए जा सकेंगे। कॉलेजों की मांग पर स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले को पोटर्ल सोमवार से फिर से शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एमडीयू कॉलेजों में दाखिले को प्रक्रिया पांच सिंतबर तक पूरी की गई थी। निदेशालय की ओर से दो मेरिट सूची के बाद 26 अगस्त से ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले का दौर शुरू हुआ था। इसके लिए छात्रों को तीन सितंबर तक आवेदन और पांच सितंबर तक दाखिले का मौका दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद कॉलेजों में कुछ कोर्सों की सीटें खाली थी और निदेशालय से दाखिले की तिथि आगे बढ़ाने को मांग की गई थी। इसके बाद प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किए थे।
करीब 11 सौ सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा
जिले में कुल 10 कॉलेज हैं, जिनमें से सात सरकारी और तीन निजी कॉलेज शामिल हैं। दो मेरिट सूची और ओपन काउंसलिंग के के दाखिले होने के बाद जिले में निजी कॉलेजों में करीब 1 हजार सीटें खाली है। जबकि सरकारी में करीब 80 सीटें फिलहाल रिक्त हैं। जारी शेड्यूल के मुताबक छात्र खाली सीटों पर दाखिले को 15 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं 16 सितंबर को शाम पांच बजे तक फिजिकल ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले दिए जाएंगे।
निजी कॉलेजों में दाखिले के ज्यादा विकल्प
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-16 में बीएससी नॉन मेडिकल की करीब 50 सीटें खाली हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय में भी बीएससी नॉन मेडिकल और बीटीटीएम कोर्स की 30 सीटें रिक्त हैं। उधर, दयानंद कॉलेज में बीएसससी नॉन मेडिकल सहित दूसरे कोर्सों में करीब 200 सीटें खाली हैं। डीएवी कॉलेज में बीएससी नॉन मेडिकल आदि में तकरीबन 200 सीटें रिक्त हैं। वहीं बाकी कोर्सों में एससी श्रेणी की सीटें भी पूरी वहीं भरी हैं। बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में बीएससी पास, बीएससी (सेल्फ फाइनेंस), बीएससी (कैमिस्ट्री), बीकॉम (ऑनर्स), बीवोक सहित विभिन्न कोर्सों में करीब 500 सीटें रिक्त रह गई हैं।
संस्थान स्तर पर आकर ले सकेंगे जानकारी
डीएवी शताब्दी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने बताया कि कॉलेज में मुख्य कोर्सों की सीटें भर चुकी हैं। बीएससी नॉन मेडिकल सहित कुछ कोर्स में करीब 2 सौ सीटें खाली हैं। निदेशालय के आदेशों पर सोमवार से इन सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्र संस्थान स्तर पर आकर भी दाखिला संबंधी जानकारी ले सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक फिजिकली आकर ही छात्रों को दाखिला लेना होगा।
आंकड़े
10 हैं जिले में कुल कॉलेजों की संख्या
07 है सरकारी कॉलेजों की संख्या
03 है जिले में निजी कॉलेज
11 सौ करीब सीटें रह गई हैं खाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।