राजस्थान के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रवेश प्रारंभ
राजस्थान के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि...
राजस्थान के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से प्रवेश शुरू कर दिया गया और इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डा त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय में नए अकादमिक सत्र से कई नए कोर्स आरंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्नात्तकोत्तर कोर्स में एम.ए. इन सोशल वर्क पहली बार आरंभ किया जा रहा है जिसे यूनिसेफ के सहयोग से चलाया जाएगा। सोशल वर्क के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक लोगों के लिए यह कोर्स मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छह महीने से लेकर एक वर्ष की अवधि तक के कई सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा एवं पुलिस प्रशासन से जुड़े नये कोर्स शामिल है। पुलिस विश्वविद्यालय राजस्थान का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां पुलिस आंतरिक सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित अनेक उपयोगी पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों एवं पुलिस विभाग के कार्मिकों की क्षमता संवर्धन के लिए पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर ने हाल ही में अनेक राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका सीधा लाभ पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।