Admission 2021 : डीयू साउथ कैम्पस से पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 10 सितंबर तक आवेदन का मौका
Admission 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिण परिसर में एक वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10...
Admission 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिण परिसर में एक वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2021 है। इस पाठ्यक्रम का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिण परिसर का हिंदी विभाग करता है।
पाठ्यक्रम के प्रभारी प्रो. मोहन ने बताया कि पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर होता है। इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.du.ac.in से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र भरकर डाक द्वारा विभाग के पते पर भेजना आवश्यक है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी की उम्र एक जुलाई 2021 तक कम से कम 20 साल होनी चाहिए। आवेदन प्रपत्र के साथ 450 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा। प्रवेश के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों को 80 प्रतिशत और साक्षात्कार को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।