Hindi Newsकरियर न्यूज़Admission 2020: Students will be able to enroll online in the Chancellor Portal in colleges

Admission 2020: कॉलेजों में चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे छात्र

जैक बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। अब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए उच्च शिक्षा के लिए सही पाठ्यक्रम और संस्थान चुनने की भागदौड़ शुरू हो गई...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, रांचीSun, 19 July 2020 09:25 PM
share Share

जैक बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। अब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए उच्च शिक्षा के लिए सही पाठ्यक्रम और संस्थान चुनने की भागदौड़ शुरू हो गई है। यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों के लिए जो संशोधित अकादमिक कैलेंडर सत्र 2020-21 के लिए जारी किया गया है, उसके मुताबिक इस बार नए नामांकन एक से 31 अगस्त के बीच होंगे। इसके मद्देनजर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार नामांकन चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन लिए जाएंगे। 31 जुलाई के पहले चांसलर पोर्टल पर सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों और उनके अंतर्गत कॉलेजों के पाठ्यक्रम, उपलब्ध सीटें, नामांकन फॉर्म, पेमेंट गेटवे आदि से संबंधित जानकारी संबंधित और लिंक विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

आरयू : 21 तक एडमिशन पेमेंट गेटवे शुरू हो जाएगा
रांची विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2020- 21 के लिए नामांकन की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार से छात्र नामांकन से लेकर परीक्षा तक सारे शुल्क भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का नामांकन और परीक्षा का अलग-अलग पेमेंट गेटवे बन रहा है। डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने बताया कि एडमिशन पेमेंट गेटवे का लिंक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जुलाई तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, नए अकादमिक सत्र में नामांकन की प्रक्रिया यूजीसी के परामर्श के अनुसार 1 अगस्त से चांसलर पोर्टल से शुरू कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के अंतर्गत 14 अंगीभूत, 6 अल्पसंख्यक के अलावा संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 12वीं के बाद विद्यार्थी रेगुलर और वोकेशनल व स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद कॉलेजों की ओर से चांसलर पोर्टल पर मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जिसके आधार पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे। विश्वविद्यालय के अंतर्गत अमूमन अधिकांश कॉलेजों में आर्टस, साइंस, कॉमर्स तीनों संकाय में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध है। सेंट जेवियर्स कॉलेज में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिए जाएंगे। वही अन्य कॉलेजों में नामांकन प्राप्तांक के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर लिये जाएंगे। वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।

डीएसपीएमयू में इस बार कॉमर्स का भी विकल्प
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 12वीं के बाद छात्र  रेगुलर और वोकेशनल कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय में 29 रेगुलर और 21 वोकेशनल पाठ्यक्रम हैं। इसके अलावा इस अकादमिक सत्र से कॉमर्स में स्नातक और स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है, जिसकी छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके तहत बीकॉम में 100 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। वहीं, कॉमर्स में वोकेशनल कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थी बी कॉम और एमबीए में दाखिला ले सकते हैं। इनमें नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। इस बार विश्वविद्यालय में फंक्शनल इंग्लिश का स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से पूरी की जाएगी और यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार होगी।

रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में 12वीं के बाद कई विकल्प
रेगुलर कोर्स से अलग हटकर पढ़ाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में कई विकल्प मौजूद हैं। यहां 12वीं के बाद छात्र बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा इन पुलिस साइंस सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस और एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी जैसे विकल्प हैं। इस बार विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट भी शुरू किया जा रहा है। यह एक साल का कोर्स होगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रोड ट्रैफिक मैनेजमेंट को बंद किया जा रहा है। यह 40 सीटों के साथ शुरू किया गया था, पर इसमें एक ही नामांकन हुआ था। लिहाजा विश्वविद्यालय ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। रजिस्ट्रार डॉ कर्नल राजेश ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल और विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट तैयार की जा रही है। सभी नामांकन विद्यार्थियों के प्राप्तांक और साक्षात्कार के आधार पर लिये जाएंगे। साक्षात्कार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तीन सदस्य एडमिशन कमेटी गठित की गई है, जो साक्षात्कार को सुनिश्चित करेगी।

तकनीकी कॉलेजों में जेसीईसीई से नामांकन
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संबंधन और एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में विज्ञान संकाय से 12वीं  उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद से किया जाएगा। राज्य में सरकारी व निजी इंजीनियरिंग-16 और पॉलिटेक्निक के लिए कुल- 47 मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकन जेसीईसीई बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। राज्य में इंजीनियरिंग के लिए बीआईटी सिंदरी निफ्ट हटिया सहित अन्य संस्थाओं में नामांकन के विकल्प हैं। नामांकन से पूर्व कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करके लिए एआईएसएचई के पोर्टल पर संबंधित कॉलेज की ओर से उपलब्ध कराई गई सभी विवरणी को देखकर उस कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और उस कॉलेज की आधारभूत सुविधाओं की जानकारी, प्लेसमेंट आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राज्य में कोई भी निजी इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) से मान्यता प्राप्त नहीं है। यह अन्य मान्यता लेना अनिवार्य किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें