Hindi Newsकरियर न्यूज़adhoc assistant professors basic salary Rs 57700 like permanant will be eligible for associate professor in ddu

कॉन्ट्रेक्ट वाले असिस्टेंट प्रोफेसर की भी होगी 57 हजार 700 रुपये बेसिक सैलरी, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए होंगे योग्य

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों को राहत दी है। तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी रेगुलर की तरह तय करने का निर्णय लिया है।

Pankaj Vijay ईश्वर सिंह, गोरखपुरWed, 31 July 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है। डीडीयू की वित्त समिति और कार्य परिषद ने इसे मंजूरी दे दी है। डीडीयू में वर्ष 2021 में कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई थी। तब इन विषयों के लिए संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी। यूजीसी और एआईसीटीई के मानक के अनुसार संविदा शिक्षकों की बेसिक सैलरी नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदनाम के अनुरूप ही होना चाहिए। लेकिन डीडीयू में तब हुई नियुक्ति में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बेसिक सैलरी 57,000 रुपये रखी गई थी। नियुक्त शिक्षक इसकी विसंगतियों की तरफ ध्यान दिलाते रहते थे। नैसर्गिक न्याय को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे वित्त समिति और कार्य परिषद में ले जाने का निर्णय लिया था। दोनो ही समितियों ने संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये किए जाने पर मुहर लगा दी है।

कम सैलरी से नहीं जुड़ पाती सर्विस मात्र सात सौ रुपये वेतन कम होने के कारण संविदा शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तय क्राइटेरिया से बाहर थे। इस वजह से उनकी सर्विस आगे नहीं जुड़ पाती। अब वे नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तरह ही एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अर्ह होंगे।

59 संविदा शिक्षकों के लिए वैकेंसी डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में संविदा के 59 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसमें होटल मैनेजमेंट में 4, फिजिकल एजुकेशन में 2, विज्ञान संकाय के लिए 10, कृषि संस्थान के लिए 9, इंजीनियरिंग के लिए 33, ज्योतिष कर्मकांड के 1 पद के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

संविदा के असिस्टेंट प्रोफेसर्स का बेसिक अब तक 57 हजार रुपये था। इसे यूजीसी और एआईसीटीई के गाइडलाइंस के मुताबिक 57,700 रुपये कर दिया गया है। इससे भविष्य में किसी भी संस्थान में नियमित नियुक्ति के समय इन शिक्षकों की सर्विस जुड़ सकेगी। -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें