उपलब्धि : एमएनएनआईटी के छात्र को मिला 1.18 करोड़ का पैकेज
मेधा की परख विषम परिस्थितियों में ही होती है। कोरोना काल में पढ़ाई आसान नहीं थी। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर शानदार मुकाम हासिल किया मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योग
Campus Placement 2022: मेधा की परख विषम परिस्थितियों में ही होती है। कोरोना काल में पढ़ाई आसान नहीं थी। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर शानदार मुकाम हासिल किया मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के लोकेश राज सिंघी ने। लोकेश ने एमएनएनआईटी से 2022 में कम्यूटर साइंस से बीटेक डिग्री हासिल की। उनका चयन डबलिन (आयरलैंड) अमेजन कंपनी में 1.18 करोड़ के पैकेज पर ग्रेजुएट साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर हुआ है।
लोकेश ने कहा कि सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में आगे और कीर्तिमान हासिल करने का सपना है। उनके पिता ललित राज सिंघी काठमांडू में व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान उन्हें 35 लाख वार्षिक पैकेज पर हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी में प्लेसमेंट मिला, लेकिन संतुष्ट नहीं थे। वह अमेजन की वेबसाइट पर आवेदन कर ऑनलाइन इंटरव्यू में शामिल हुए। फिर यह सफलता मिली। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैकेज की उम्मीद नहीं थी।
निदेशक ने दिया प्रशस्तिपत्र
निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने लोकेश की असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा छात्र सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे। प्रो. वर्मा ने बताया कि संस्थान का सॉफ्टवेयर उद्योग में एक प्रतिष्ठित पुरा छात्र नेटवर्क है और यह अपने प्लेसमेंट आंकड़ों के लिए जाना जाता है जो हर साल नए मानक स्थापित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।