उत्तराखंड में यूजीसी गाइडलाइन के मुताबिक 24 अगस्त से होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं
विश्वविद्यालयों के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट सेमेस्टर वाले छात्रों को पांच अगस्त तक बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। जबकि फाइनल सेमेस्टर सहित वार्षिक मोड वाली सभी...
विश्वविद्यालयों के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट सेमेस्टर वाले छात्रों को पांच अगस्त तक बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। जबकि फाइनल सेमेस्टर सहित वार्षिक मोड वाली सभी कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अगस्त से होंगी।
विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग और विभन्नि वश्विवद्यिालय के कुलपतियों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि यूजीसी गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम वर्ष और अंतिम सैमेस्टर की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएं। वार्षिक परीक्षा मोड वाली अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी इसी के साथ होंगी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक परीक्षाफल घोषित करते हुए, एक नवंबर से नया सत्र शुरू किया जाए। जबकि सैमेस्टर मोड वाली अन्य कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पांच अगस्त तक अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। इन कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई 16 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। 12वीं के रिजल्ट आने के साथ ही प्रथम वर्ष, सैमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। सीएम ने 25 जुलाई तक कॉलेजों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को दूसरी जगह शफ्टि करने के नर्दिेश दिए। सबकुछ यदि सामान्य रहा तो छात्र एक अगस्त से परीक्षा पूर्व की औपचारिकता पूरी करने के लिए आ सकेंगे।
बाहरी राज्यों के लिए कोविड जांच जरूरी
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग तीन लाख छात्र- छात्राएं अध्यनरत हैं, जिनमें से लगभग 80 हजार अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 25 हजार छात्र बाहरी राज्यों से आते हैं, जिनको परीक्षा से पहले एक अगस्त तक अपने वश्विवद्यिालय या कॉलेज में उपस्थिति देनी होगी। इन छात्रों को अपने प्रदेशों से कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि सभी शक्षिक, कार्मिक नियमित रूप से अपने कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बैठक में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी, मुक्त वश्विवद्यिालय के कुलपति ओपीएस नेगी, दून वश्विवद्यिालय के कुलपति डॉ एके कर्नाटक, श्रीदेव सुमन वश्विवद्यिालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।