Hindi Newsकरियर न्यूज़Aam Aadmi Party demanded cancellation of university examinations in Uttar Pradesh

आम आदमी पार्टी  ने उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की

आम आदमी पार्टी  ने मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को अगली क्लॉस में प्रोन्नत किया जाए।  प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की...

Anuradha Pandey राज्य मुख्यालय, विशेष संवाददाताTue, 14 July 2020 08:30 AM
share Share

आम आदमी पार्टी  ने मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को अगली क्लॉस में प्रोन्नत किया जाए।  प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों के साथ डिजिटल मीटिंग की जिसमें यह मांग की गई। सभाजीत सिंह ने कहा कि यूजीसी का ये निर्णय गलत है कि आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षा होनी चाहिए। सरकार को ये आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने  राज्य के अपने विश्विद्यालयों में सभी परीक्षाएं रदद् कर वैकल्पिक आधारों पर छात्रों को डिग्री देने के निर्देश जारी कर दिए है ।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह ऐलान 'हिन्दुस्तान' द्वारा आयोजित ई-संवाद में किया। 'कोरोना काल में नए शैक्षिक सत्र की चुनौतियां' विषय पर आयोजित ई-संवाद  को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं।  

 

 

,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें