Hindi Newsकरियर न्यूज़A plan should be prepared for studies and examinations - Minister of Madhya Pradesh Government

पढ़ाई और परीक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जाए - मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री

मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई एवं उनकी परीक्षाओं के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। मंत्री...

Alakha Ram Singh वार्ता, भोपालTue, 8 June 2021 02:59 PM
share Share

मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई एवं उनकी परीक्षाओं के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।

मंत्री कावरे की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में शैक्षणिक गतिविधि और परीक्षाओं के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई एवं उनकी परीक्षाओं के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। साथ ही छात्रावास की सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों के एक्जाम किस प्रकार सुविधाजनक होंगे, इस पर भी उन्होंने लोगों से राय मांगी।

उन्होंने जानना चाहा कि विद्यार्थियों को ऑफलाइन किस प्रकार से पढ़ाया जा सकता है और किस प्रकार परीक्षाएं ली जा सकती हैं, इसकी प्लानिंग की जाए। साथ ही विश्वविद्यालय से भी परामर्श लिया जाए। महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने की स्थिति का आकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखकर समुचित प्रबंधन करके व्यवस्था सुचारू कर संचालन करने की आवश्यकता है।

मंत्री कावरे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथी में क्या उपाय कारगर होंगे। इसमें कौन-सी दवाएं लाभकारी सिद्ध होंगी, इसका आकलन किया जाए। साथ ही उनके आहार-विहार में किस प्रकार के परिवर्तन से कोरोना को मात दी जा सकती है, इस पर भी विचार किया जाए। 

उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू हो। सौंदयीर्करण की कार्यवाही भी जारी रहे। हर्बल गार्डन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। श्री कावरे ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र/सेक्टर के काम में लोगों को निपुण होने की आवश्यकता है। प्राचार्यों का दायित्व है कि वे अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण हो और महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्लानिंग कर काम करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें