Hindi Newsकरियर न्यूज़9th-10th students will also get free books jharkhand government approved the proposal

9वीं-10वीं के छात्रों को भी मुफ्त मिलेंगी किताबें, सरकार ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

JAC Board School : राज्य के हाईस्कूलों में 9वीं और 10वीं के छात्रों को भी अब नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलेंगी। झारखंड सरकार ने कैबिनेट की बैठक में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 27 July 2021 11:43 PM
share Share
Follow Us on

JAC Board School : राज्य के हाईस्कूलों में 9वीं और 10वीं के छात्रों को भी अब नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलेंगी। झारखंड सरकार ने कैबिनेट की बैठक में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी। सरकार की मंजूरी के बाद नौवीं और 10वीं में नामांकित और पढ़ रहे सभी 2.48 लाख छात्रों को नि:शुल्क किताबें मिल सकेगी। छात्राओं को पूर्व में ही किताबें मिल रही हैं। छात्रों को अब वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही इसका लाभ मिल सकेगा। 

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से छात्रों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराएगा। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले वर्ष ही छात्रों को भी पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र में छात्रों के बीच किताबों का वितरण नहीं किया जा सका था। अब विभागीय प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद छात्राओं के साथ-साथ छात्रों को भी पाठ्यपुस्तक मिल सकेगी। 

नौवीं और 10वीं की छात्राओं को के बीच किताबों का वितरण लगभग पूरा हो चुका है। अब संबंधित पब्लिसर्स से नौवीं और दसवीं के कुल 2.48 लाख छात्रों के लिए किताबें छपवा कर मंगवाई जाएगी और उसका वितरण किया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसी महीने पब्लिशर्स को किताबों की छपाई कराने का निर्देश दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें