Hindi Newsकरियर न्यूज़90 percent seats of AKTU government colleges full BTech second phase counseling started

AKTU सरकारी कॉलेजों की 90 प्रतिशत सीटें फुल, बीटेक दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू

एकेटीयू में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक की 90 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। अभ्यर्थियों ने आवंटित की गई ब्रांच की फीस भी जमा कर दी है। जिसके बाद गुरुव

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊFri, 22 Sep 2023 07:23 AM
share Share

AKTU: दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। सीट अलॉटमेंट शुक्रवार को होगा। सीयूईटी यूजी, पीजी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग अल्टरेशन एंड लॉकिंग 22 सितंबर को होगा। इसका सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा।

एकेटीयू में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक की 90 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। अभ्यर्थियों ने आवंटित की गई ब्रांच की फीस भी जमा कर दी है। जिसके बाद गुरुवार से शुरू हुई दूसरे दौर की काउंसलिंग में ज्यादातर अभ्यर्थियों को निजी कॉलेजों को ही चुनना पड़ा।

बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट झांसी, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ और कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुल्तानपुर में बीटेक की 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। बीआईईटी की 423 सीटों पर 398, आईईटी, लखनऊ की 599 में से 581 और केएनआईटी की 487 सीटों पर 461 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि पहले दौर की काउंसलिंग के तहत 23,454 सीटों के अलॉटमेंट के सापेक्ष मेंस के तहत बीटेक में 19,243 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।

47 फार्मेसी कॉलेज खोलने की इजाजत
एकेटीयू ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 47 फार्मेसी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में अनुमोदन के बाद यह फैसला लिया गया।एकेटीयू में सत्र 2023-24 के लिए लगभग 70 नए इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों ने आवेदन किया था। शासन की अनुमति से प्राविधिक विवि ने आठ कॉलेजों को संबद्धता दे दी है। इसमें चार इंजीनियरिंग कॉलेज, दो निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और बैचलर ऑफ डिजाइन व प्रबंधन के एक-एक कॉलेज शामिल हैं। एकेटीयू ने कार्य परिषद की बैठक में मंजूरी के बाद 47 फार्मेसी कॉलेज का प्रस्ताव शासन भेजा है। जहां से अनुमति पर समिति कार्य परिषद की बैठक बुलाकर संबद्धता दी जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें