मेडिकल कॉलेजों में शिक्षक और छात्र की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य: NMC
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने छात्र और शिक्षको की हाजिरी को लेकर नया आदेश जारी किया है। आयोग ने कहा है कि शिक्षकों की हाजिरी कॉलेज में बॉयोमेट्रिक मशीन से होगी साथ ही परीक्षाओं का वीडियो भी बनाया जाएगा।
एसकेएमसीएच सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षक और छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। एनएमसी ने मंगलवार को इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। एनएमसी ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति आधार आधारित बायोमेट्रिक मशीन से हो। स्नातक और पीजी की परीक्षा का वीडियो बनाकर नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजा जाए। एनएमसी ने कहा कि कॉलेज का निरीक्षण अब लगातार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य सारे दस्तावेजों को सत्यापित कर एनएमसी के पोर्टल पर डालेंगे। एनएमसी जल्द ही इसके लिए नया पोर्टल तैयार करने जा रहा है। एनएमसी ने निर्देश दिया कि पीजी करने वाले छात्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक लॉग बुक बनाया जाए। इसमें पीजी के छात्र रोज करने वाले कामों का ब्योरा लिखेंगे और अपने गाइड से सत्यापित करायेंगे।
एनएमसी ने नयी व्यवस्था देते हुए कहा कि पहले थ्योरी और प्रैक्टिकल में पास करने के लिए 50-50 नंबर लाने पड़ते थे। अब अगर किसी विद्यार्थी को एक विषय में 40 और दूसरे में 60 नंबर आएगा तब भी वह पास माना जाएगा। एनएमसी ने कहा कि अगर किसी कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था कमजोर होगी तो वहां की सीटें कम कर दी जाएंगी। बैठक में प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो रमाकांत प्रसाद, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ भारतेंदु, माइक्रोबायोलॉजी की अध्यक्ष प्रो पूनम, पैथोलॉजी के अध्यक्ष प्रो महेश प्रसाद, एनाटॉमी की अध्यक्ष प्रो शोभा कुमारी मौजूद रहीं।
नीट यूजी 2024 के लिए आए 25 लाख से ज्यादा आवेदन:
आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल के आवेदनों में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एनटीए ने नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी है। ऐसे में अगले तीन दिन में नीट के लिए और भी छात्र आवेदन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।