DU admission 2024: डीयू में 71000 सीट, आवेदन 3 लाख, 16 अगस्त को पहले फेज के ए डमिशन की काउंसलिंग
DU admission 2024:दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के एडमिशन के लिए 71000 सीटें हैं और अब तक इनके लिए 300090 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस सत्र में आवेदनों में व
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के एडमिशन के लिए 71000 सीटें हैं और अब तक इनके लिए 300090 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस सत्र में आवेदनों में वृद्धि देखी गईहै। एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि दूसरे फेज के लिए भी अभी तक 93500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अभी इस संख्या में और भी वृद्धि देखी जा सकती है, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त है। डीयू में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के दूसरे चरण का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 16 अगस्त को पहले चरण के दाखिले की काउंसलिंग शुरू होगी। डीयू के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, उन्हें पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद पसंदीदा कोर्स और कॉलेज संयोजन चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड (https://ugadmission.uod.ac.in) पर लॉग इन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने दोनों चरणों को सात अगस्त शाम 04:59 बजे तक खुला रखने का फैसला लिया है। पहले राउंड के दाखिले 16 अगस्त से शुरू होंगे और दूसरे राउंड की फीस का भुगतान 30 अगस्त तक होगा। विश्वविद्यालय ने कहा कि अगर सीट खाली होती है तो अतिरिक्त राउंड की भी घोषणा की जाएगी। डीयू ने कहा कि केवल उन्हीं विषयों के सीयूईटी पेपरों पर विचार किया जाएगा, जिनमें अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास की है।
ये महत्वपूर्ण तिथियां
पहला चरण
- चार अगस्त तक सुधार विंडो खुली रहेगी
- एक से सात अगस्त तक अभ्यर्थी अपने कॉलेज कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकेंगे
- नौ अगस्त शाम पांच बजे तक चयनित विषय और कॉलेज ऑटो लॉक हो जाएगा
- 11 अगस्त शाम पांच बजे तक डीयू एक अनुमानित रैंक वेबसाइट पर दर्शाएगा
- पहले कॉमन सीट एलोकेशन के तहत दाखिला सूची 16 अगस्त से जारी की जाएगी
- सीट स्वीकार करने और उसका सत्यापन 16 से 20 अगस्त के बीच होगा
- पहली काउंसलिंग के तहत फीस भुगतान 21 अगस्त तक होगा
- 22 अगस्त को खाली सीटों का ब्यौरा डीयू जारी करेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।