Hindi Newsकरियर न्यूज़69000 up shishak bharti result will declared on 22 january 2019 cut off also released

69000 शिक्षक भर्तीः 22 जनवरी को आएगा रिजल्ट, कट ऑफ भी हुई जारी

69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को आएगा, इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। साथ ही इस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ राज्य सरकार ने जारी कर...

लाइव हिन्दुस्तान लखनऊMon, 7 Jan 2019 11:36 PM
share Share
Follow Us on

69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को आएगा, इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। साथ ही इस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ राज्य सरकार ने जारी कर दी है। शिक्षक भर्ती के आवेदन करने को लेकर एनआईसी के साथ बैठक की गई। आवेदन लेने से लेकर भारांक आदि तय करने को लेकर चर्चा हुई। जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयारियों को पूरा कर आवेदन लिए जा सकते हैं। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है।

जारी हुई कट ऑफ

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है। अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है। राज्य सरकार इस बार अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इसमें पासिंग मार्क्स या कट ऑफ अंक तय करना चाहती थी ताकि बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद कट ऑफ जारी कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें