Hindi Newsकरियर न्यूज़69000 teacher recruitment : paper leaked from Chandram Yadav s school STF raids in search of accused

69000 शिक्षक भर्ती : मास्टरमाइंड आरोपी की तलाश में घनचक्कर बनी पुलिस, चंद्रमा यादव अब तक फरार

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में प्रतापगढ़ का दुर्गेश सिंह नामक एक आरोपी की तलाश में पुलिस घनचक्कर बनी है। अभी तक न तो उसे सोरांव पुलिस गिरफ्तार कर सकी और न ही वह एसटीएफ के चंगुल में आया। स्कूल प्रबंधक...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 16 June 2020 02:49 AM
share Share

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में प्रतापगढ़ का दुर्गेश सिंह नामक एक आरोपी की तलाश में पुलिस घनचक्कर बनी है। अभी तक न तो उसे सोरांव पुलिस गिरफ्तार कर सकी और न ही वह एसटीएफ के चंगुल में आया। स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव और नामजद आरोपी मायापति के साथ दुर्गेश भी फरार है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले जब दुर्गेश सिंह के बारे में पता चला तो पुलिस की एक टीम ने प्रतापगढ़ में दबिश दी। लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस एक दुकान पर मौजूद दुर्गेश सिंह को पकड़ लाई। पुलिस ने आरोपी से पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम दुर्गेश सिंह है, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि इस दुर्गेश का 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती से कोई लेना-देना ही नहीं है। दरअसल, हुआ यूं कि फर्जीवाड़ा करने वाले दुर्गेश ने प्रतापगढ़ में एक दुकानदार दुर्गेश सिंह से दोस्ती की। उसी की दुकान पर अभ्यर्थियों को अपने काम के लिए बुलाता था। लोग सोचते थे यही दुर्गेश सिंह का मकान और दुकान है। जबकि अपना ठिकाना छिपाने के लिए उसने ऐसा किया।

 

प्रतापगढ़ और भदोही में एसटीएफ ने की छापेमारी
69000 शिक्षक सहायक भर्ती में वांछित स्कूल संचालक चंद्रमा यादव समेत अन्य की तलाश में सोमवार को एसटीएफ ने प्रतापगढ़, भदोही समेत तीन जिलों में छापेमारी की। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ भी की है। एसटीएफ की एक टीम दूसरे जिलों में छापेमारी कर रही है। देर रात तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। चंद्रमा यादव की तलाश में रविवार को भी एसटीएफ ने धूमनगंज और कौशांबी में छापेमारी की थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सोमवार को भी एसटीएफ की एक टीम ने प्रतापगढ़ में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि वहां दुर्गेश के अलावा डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल के कई करीबी हैं। प्रतापगढ़ के कई अभ्यर्थियों की सूचना पर एसटीएफ कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा एसटीएफ ने नामजद फरार आरोपी मायापति की तलाश में भदोही में भी दबिश दी।

 

शिक्षक भर्ती: अमिताभ ठाकुर ने एसटीएफ को दिए साक्ष्य प्रयागराज। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को प्रयागराज एसटीएफ प्रभारी नीरज पाण्डेय से फोन पर वार्ता कर बताया कि उनके पास 69000 सहायक शिक्षक भर्ती से जुड़े कई साक्ष्य उपलब्ध हैं। बातचीत के बाद उन्होंने व्हाट्सएप से एसटीएफ प्रभारी को ऑडियो समेत कई साक्ष्य शेयर किया। अमिताभ ठाकुर ने नीरज पांडेय को पत्र प्रेषित कर बताया कि उन्होंने जो सैकड़ों की संख्या में साक्ष्य भेजे हैं, उनमें अभिलेख, टिप्पणी, ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख