Hindi Newsकरियर न्यूज़69000 sahayak adhyapak bharti 2019: more than 16 thousand applications in two days in 69000 shikshak bharti uttar pradesh

69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती:दो दिन में 16 हजार से अधिक आवेदन

सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दो दिन में 16 हजार से अधिक आवेदन हो गये हैं। शुक्रवार की शाम 6.30 बजे तक 16795 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज।Sat, 8 Dec 2018 08:23 AM
share Share

सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दो दिन में 16 हजार से अधिक आवेदन हो गये हैं। शुक्रवार की शाम 6.30 बजे तक 16795 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फार्म जमा कर दिया। अब तक 29672 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मामूली चूक उन्हें प्रक्रिया से बाहर कर देगी। लिहाजा साइबर कैफे संचालकों के भरोसे फार्म भरने वाले सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस बार आवेदन में संशोधन का मौका नहीं दिया जा रहा। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से जो तकनीकी दिशा-निर्देश दिए हैं उसके अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आवेदन करने वालों को फार्म भरने से पूर्व में जारी प्रमाणपत्र दिखाना होगा। ऐसा नहीं करने पर लाभ नहीं मिलेगा। दिव्यांगजनों को भी आवेदन से पूर्व जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे। पहचान पत्र के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट ही मान्य है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें