Hindi Newsकरियर न्यूज़69 000 teachers recruitment: stay on 69000 teachers recruitment exam result hearing in court today results depend on todays decision

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम: रोक कल तक के लिए बढ़ी

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती  के लिए हुई  6 जनवरी की लिखित परीक्षा का परिणाम पर लगी रोक जारी है। रोक को कल (30 जनवरी, 2019) तक के लिए बढ़ा दिया गया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 29 Jan 2019 01:41 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती  के लिए हुई  6 जनवरी की लिखित परीक्षा का परिणाम पर लगी रोक जारी है। रोक को कल (30 जनवरी, 2019) तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने के मामले में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को कराई गई थी। 8 जनवी को परीक्षा की आंसर की भी जारी की गईं थीं हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 17 जनवरी को भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 21 जनवरी को यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तिथि तय की गयी । हालांकि 22 जनवरी को शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित होना था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती की परीक्षा के क्वालिफाइंग मार्क्स को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई थी। दर्जनों याचियों की ओर से दाखिल अलग-अलग नौ याचिकाओं में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के क्वालिफाइंग मार्क्स को लेकर चुनौती दी गई थी।

याचियों के अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया के अनुसार 7 जनवरी को राज्य सरकार ने जनरल कैटगरी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 65 प्रतिशत जबकि रिजर्व कैटगरी के लिए 60 प्रतिशत रखने की घोषणा की। याचिकाओं में कहा गया है कि विज्ञापन में ऐसे किसी क्वालिफाइंग मार्क्स की बात नहीं की गई थी। लिहाजा बाद में क्वालिफाइंग मार्क्स तय करना विधि सम्मत नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें