Hindi Newsकरियर न्यूज़69 000 Teacher Recruitment: 69 000 UP assistant teachers result 2018 will be declare on 22 january

69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख को आ सकते हैं 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के नतीजे, आवेदन जनवरी के आखिरी सप्ताह में

उत्तर प्रदेश 69 हजार शिक्षक भर्ती के नतीजे 22 जनवरी को जारी हो सकते हैं, वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि  इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 17 Jan 2019 10:17 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश 69 हजार शिक्षक भर्ती के नतीजे 22 जनवरी को जारी हो सकते हैं, वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि  इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

शिक्षक भर्ती के आवेदन लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद जानकारी देगा। ऐसा बताया जा रहा है कि 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में 69 हजार  सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा की आंसर की जारी हुई थी।

परीक्षा में  पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। महज आठ प्रश्न ऐसे हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं हुई है। वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि हजारों आपत्तियां दाखिल की गई हैं। अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें