Hindi Newsकरियर न्यूज़68500 teachers will be heard in recruitment Complaints of Government Government is thinking

68,500 शिक्षक भर्ती में सुनी जाएंगी अभ्यर्थियों की शिकायतें, सरकार कर रही है विचार

राज्य सरकार 68,500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की शिकायतों के लिए जनसुनवाई का आयोजन कर सकती है। अभ्यर्थियों की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर आला अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि ये जनसुनवाई...

विशेष संवाददाता लखनऊWed, 12 Sep 2018 07:28 AM
share Share

राज्य सरकार 68,500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की शिकायतों के लिए जनसुनवाई का आयोजन कर सकती है। अभ्यर्थियों की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर आला अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि ये जनसुनवाई कहां और कब की जाए?

सूत्रों के मुताबिक, इलाहाबाद से लौटी हाईपावर कमेटी की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को संजय भुसरेड्डी से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार किया। इस टीम ने अपने  दो दिवसीय प्रवास में अभी तक सामने आई अनियमितताओं पर श्री भुसरेड्डी से चर्चा भी की। ये टीम गुरुवार को फिर इलाहाबाद जाएगी और आगे की जांच करेगी। इसके लिए पूरी रणनीति तैयार की जा रही है ताकि सभी 1,07873 कॉपियों को देखा जा सके। अधिकारियों का मानना है कि जांच में सभी कॉपियों को देखा जाए ताकि आगे कोई भी प्रश्न खड़ा न हो।

जांच में लग सकता है समय
इस भर्ती में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी को 7 दिन में अपनी सौंपनी हैं। लेकिन चूंकि 1 लाख से ज्यादा कॉपियों का मामला है इसलिए इसमें थोड़ा और वक्त लग सकता है।

गड़बडियां ही गड़बड़ियां
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन इलाहाबाद में रह कर लौटी टीम ने अपनी प्रारम्भिक जांच में पाया है कि परीक्षा की कॉपियां जांचने से लेकर एजेंसी ने रिजल्ट तैयार करने तक में गड़बड़ी की है। कई कॉपियों में नंबर मनमाने ढंग से दिए गए है। वहीं ऊपर प्राप्तांक के कॉलम में नंबर कुछ दिए गए हैं तो अंदर कुछ नंबर हैं। वहीं नंबर को चढ़ाने में भी गड़बड़ियां दिख रही हैं। इसी तरह बार कोड वाले पन्ने भी मनमाने व अव्यवस्थित ढंग से चिपकाएं गए कि परीक्षार्थी की कॉपियां ही बदल गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें