68500 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी मिली है, कार्रवाई जरूर होगी : वेदपति
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितता की जांच को पहुंचे सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वेदपति मिश्र ने कहा कि अनियमितताएं मिली हैं और आगे कार्रवाई होगी। सोमवार देरशाम...
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितता की जांच को पहुंचे सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वेदपति मिश्र ने कहा कि अनियमितताएं मिली हैं और आगे कार्रवाई होगी।
सोमवार देरशाम हिन्दुस्तान से उन्होंने बताया कि सोनिका देवी के मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि उसे 65 नंबर मिले थे लेकिन परिणाम में 45 नंबर ही थे।
उसे 65 से 45 और एक अन्य अभ्यर्थी को 45 से 65 नंबर दे दिया गया। कई पास अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया। परीक्षा में फेल 23 अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया जिनमें से दो अनुपस्थित थे। एजेंसी के स्तर पर भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब कुछ कहना उचित नहीं होगा।
परीक्षा का जिम्मा उठाने वाली निलंबित सचिव डॉ. सुत्ता सिंह और रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा जीवेन्द्र सिंह ऐरी जांच के दौरान पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहे। शासन ने जिस तरह का रुख अपनाया है उसमें आगे और कड़ी कार्रवाई का अनुमान लगाया जा रहा है।
परीक्षा नियामक प्रधिकारी कार्यालय में सोमवार को पूर्व सचिव सुक्ता सिंह से पूछताछ करते जांच सदस्य वेदपति मिश्र। '
डॉ. प्रभात कुमार, अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।