68500 शिक्षक भर्ती : बेशुमार सवाल और जवाब नदारद, अभ्यर्थी परेशान
क्या 68,500 शिक्षकों की भर्ती निरस्त हो जाएगी? शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है, क्या अब भी हम स्कैन कॉपी के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं? क्या संशोधित परिणाम जारी होने के बाद पहले से नियुक्त...
क्या 68,500 शिक्षकों की भर्ती निरस्त हो जाएगी? शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है, क्या अब भी हम स्कैन कॉपी के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं? क्या संशोधित परिणाम जारी होने के बाद पहले से नियुक्त शिक्षकों के जिलों की वरीयता बदलेगी...ये और ऐसे ही कुछ प्रश्न अभ्यर्थियों को परेशान किए हुए हैं। उनका सटीक जवाब नहीं मिल रहा है।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती: रिजल्ट में बताया फेल, कॉपी मिली तो तीन अभ्यर्थी थे पास
जो अभ्यर्थी नियुक्ति के बाद कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, उन्हें जिला बदलने की चिंता सता रही है। जिन्हें स्कैन कॉपी में ज्यादा नंबर दिख रहे हैं, वे जानना चाह रहे हैं कि संशोधित परिणाम कब जारी होगा, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा? जो अभ्यर्थी 33 और 30 प्रतिशत कट ऑफ किए जाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, उनकी अपनी चिंताएं हैं। इनके आधिकारिक जवाब फिलहाल नहीं मिल पा रहे हैं।
अधिकारियों ने चुप्पी साधी
दूसरी तरफ, इलाहाबाद जांच करने गए सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वेदपति मिश्र और बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह सोमवार शाम वापस लौट आए। मंगलवार को इस संबंध में बैठक होने की संभावना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। इतनी गड़बड़ियां सामने आने के बाद कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।
सात दिन में सौंपनी है रिपोर्ट
इस भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए गन्ना व चीनी विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय भुसरेड्डी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सात दिन में सौंपनी है। कमेटी अगली परीक्षा के लिए भी अपनी सिफारिशें देगी।
कोट
अभ्यर्थी परेशान न हों। धैर्य रखें। विश्वास रखें कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। जांच के लिए सात दिन का समय दिया गया है। रिपोर्ट आने पर उचित निर्णय लिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाएगी।
डॉ. प्रभात कुमार, अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।