68500 Shikshak bharti: सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पोर्टल खोलने मांगी अनुमति
68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनमूर्ल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य...
68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनमूर्ल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य सरकार से आन लाइन पोर्टल खोलने एवं काउंसलिंग की अनुमति मांगी गई है।
जो सरकार के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 2० को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है। न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की। याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह एवं चार अन्य की याचिका पर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।