वित्त विभाग में लिपिक से अधिक चपरासी के 49 पद समाप्त खत्म, एलडीसी के पद बढ़ेंगे
राज्य सरकार के वित्त विभाग में निम्न वर्गीय क्लर्क से अधिक चपरासी के पद स्वीकृत हैं। यह सुनकर आपको आश्यर्च हो रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है। इस आश्चर्यजनक तथ्य की समीक्षा के बाद खुद विभाग ने इसे सही नही
राज्य सरकार के वित्त विभाग में निम्न वर्गीय क्लर्क से अधिक चपरासी के पद स्वीकृत हैं। यह सुनकर आपको आश्यर्च हो रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है। इस आश्चर्यजनक तथ्य की समीक्षा के बाद खुद विभाग ने इसे सही नहीं माना है और अब नए सिरे से पदों की संख्या तय की है। उच्चस्थ सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग में निम्नवर्गीय क्लर्क के 49 और कार्यालय परिचारी (चपरासी) के 229 पद स्वीकृत हैं। अब वित्त विभाग ने विभागीय कामकाज की जरूरत के मुताबिक अनावश्यक पदों को खत्म और जरूरत के कुछ पदों के सृजन का निर्णय लिया है। विभाग ने कार्यालय परिचारी के अत्यधिक पदों की संख्या को देखते हुए 59 पद समाप्त कर दिया है. वहीं, निम्न वर्गीय क्लर्कों की कमी की पूर्ति के लिए इनके 71 अतिरिक्त पदों का सृजन किया है। जो अतिरिक्त पद सृजित किये गये हैं उनपर विभाग को 75.16 लाख सालना अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।
कार्य के बढ़ते दबाव को देख निम्न वर्गीय क्लर्कों के पद बढ़े:
निम्न वर्गीय क्लर्कों का पद बढ़ाने के पीछे वित्त विभाग का इसके कार्यों का लगातार बढ़ता दायरा और दबाव है। कार्यों की प्रकृति भी बदल रही है। एचआरएमएस, सीएफएमएस, ई-ऑफिस जैसे डिजिटल आधारित कार्य बढ़ गये हैं। विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी के अतिरिक्त विभिन्न सवंर्ग पदाधिकारियों के 84 स्वीकृत पदों और वर्तमान में कार्यरत 43 प्रशाखाओं को देखते हुए निम्नवर्गीय लिपिक का स्वीकृत संख्या अपेक्षताकृत कम आंका गया है। इस कमी के कारण कार्यों के सुचारु संपादन में परेशानी आती है। विभाग ने समीक्षा के बाद निम्नवर्गीय लिपिक के पदों की संख्या को बढ़ाकर 120 करने का निर्णय लिया। कुल 71 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गय। उधर, कार्यालय परिचारी की संख्या 229 से घटाकर 170 पद करने का निर्णय लिया गया है।
पद व संवर्ग पूर्व स्वीकृत संख्या वर्तमान स्वीकृत संख्या
कार्यालय परिचारी 229 170
निम्नवर्गीय लिपिक 49 120
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।