Hindi Newsकरियर न्यूज़40908 passed in SSC CHSL 2021 paper two see category wise cutoff marks

SSC सीएचएसएल 2021 पेपर टू में 40908 सफल, देखिए श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स

SSC CHSL 2021 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2021 के पेपर टू का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/टाइपिंग टेस्ट के लिए देशभर

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 16 Dec 2022 11:34 PM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL 2021 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2021 के पेपर टू का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। एसएससी सीएचएसएल 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/टाइपिंग टेस्ट के लिए देशभर के 40908 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। दोनों टेस्ट छह जनवरी से होंगे। खास बात यह है कि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 12152 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों का स्टेटस 27 दिसंबर को उपलब्ध हो जाएगा और प्रवेश पत्र दो जनवरी से उपलब्ध होंगे।

चार अगस्त को घोषित पेपर वन के परिणाम में 54341 अभ्यर्थी पेपर टू के लिए सफल हुए थे। लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए 35023, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षा के कार्यालयों में डेटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 4374 जबकि अन्य विभागों में डेटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 1511 अभ्यर्थी सफल हैं।

एलडीसी, जेएसए, पीए व एसए पद के लिए कटऑफ:
श्रेणी --कट-ऑफ मार्क्स-- उम्मीदवार

अनारक्षित-199.69831--  4187*
ईडब्ल्यूएस -- 182.28157 -- 6632
एससी--  169.63995 -- 7279
एसटी--  161.89655 -- 3176
ईएसएम--  118.02966-- 3414
ओएच--  165.93687--  406
एचएच--  125.14722 -- 382
ओबीसी--  191.32458--  8924
वीएच--  156.57710 -- 410
अन्य-पीडब्ल्यूडी 109.23483 -- 213

कुल -- 35023

डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कटऑफ:
श्रेणी --कट- ऑफ मार्क्स-- उम्मीदवार

अनारक्षित- 222.77618 --580*
ईडब्ल्यूएस- 221.60017-- 541
एससी- 203.84607-- 791
एसटी- 198.55013-- 368
ईएसएम- 157.15710-- 500
ओह- 195.54043-- 51
एचएच- 163.02533 --50
ओबीसी- 219.30094 --1391
वीएच- 188.52189 --52
अन्य-दिव्यांग 132.34986-- 50

कुल -- 4374 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें