उत्तर प्रदेश में 10 नए थानों के लिए एसआई व कांस्टेबल के 324 पद सृजित
UP Police Vacancy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने नव स्थापित 10 पुलिस थानों के लिए 324 पद सृजित किया है। इनमें से ज्यादातर थानों के लिए एक-एक इंस्पेक्टर और दो-दो सब इंस्पेक्टर क
UP Police Vacancy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने नव स्थापित 10 पुलिस थानों के लिए 324 पद सृजित किया है। इनमें से ज्यादातर थानों के लिए एक-एक इंस्पेक्टर और दो-दो सब इंस्पेक्टर के अलावा अन्य पद सृजित किए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि लखीमपुर खीरी को छोड़कर अन्य जिलों के नए पुलिस थानों के लिए इंस्पेक्टर के एक-एक, सब इंस्पेक्टर के दो-दो, हेड कांस्टेबल के नौ-नौ, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के तीन-तीन, कांस्टेबल के 15-15, कांस्टेबल चालक के दो-दो तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन-तीन पदों का सृजन किया गया है।
लखीमपुर खीरी के नए पुलिस थानों के लिए इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर का एक-एक, हेड कांस्टेबल के आठ-आठ, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के दो-दो, कांस्टेबल के आठ-आठ, कांस्टेबल चालक-चालक के दो-दो तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन-तीन पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और भी प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
ट्रांजिट हॉस्टल व बैरक के लिए 7.83 करोड़ जारी
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय भवनों, हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष आदि के निर्माण के लिए 7.83 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें फिरोजाबाद की पुलिस लाइंस में ट्रांजिट हॉस्टल ब्लाक के लिए 6.77 करोड़ तथा पचखौरा थाने में 48 व्यक्तियों की क्षमता के हॉस्टल व एक विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1.05 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।