Hindi Newsकरियर न्यूज़282 lakh forms filled for 69000 teachers recruitment last date of application on 20 December in Uttar pradesh

उत्तर प्रदेश : 69000 शिक्षक भर्ती के लिए 2.82 लाख ने भरे फार्म, आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर

 उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 11 दिन में पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। रविवार शाम सात बजे तक 282982 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही...

संवाददाता प्रयागराज |Mon, 17 Dec 2018 10:36 AM
share Share
Follow Us on

 उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 11 दिन में पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। रविवार शाम सात बजे तक 282982 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फार्म जमा कर दिया। पंजीकरण 20 दिसंबर की शाम 6 बजे तक होंगे और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है। भरे हुए फार्म के प्रिंट 22 दिसंबर की शाम 6 बजे तक लिए जा सकेंगे।

 परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम तक 398862 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके थे। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप एवं अन्य शर्तों सहित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 1.30 बजे तक होगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें