पॉलीटेक्निक परीक्षा मूल्यांकन में 2504 छात्रों मिले थे शून्य अंक, प्रधानाचार्य निलंबित
पॉलीटेक्निक समसेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन केन्द्र से वीडियो कॉल पर कॉपी दिखाने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन ने गुरुवार को तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक बिजनौर के प्
पॉलीटेक्निक समसेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन केन्द्र से वीडियो कॉल पर कॉपी दिखाने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन ने गुरुवार को तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक बिजनौर के प्रधानाचार्य आरिफ महमूद को निलंबित किया है। यह कार्रवाई प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने की है। निलंबन अवधि तक आरिफ मोहम्मद प्राविधिक शिक्षा निदेशालय कानपुर से सम्बद्ध रहेंगे। इस मामले में पहले परीक्षक और उत्तर पुस्तिका पर मोबाइल नम्बर लिखने वाले 2504 छात्रों को उस विषय में शून्य अंक दिए गए। इस मामले का खुलासा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने किया था।
राजकीय पॉलीटेक्निक बिजनौर के मूल्यांकन केन्द्र पर निजी कॉलेज के परीक्षक मोहित कुमार समसेमेस्टर परीक्षा की कापियां चेक रह रहे थे। उन्होंने कॉपी में लिखे मोबाइल नम्बर पर कॉल कर परीक्षार्थी को वीडियो कॉल कर पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी। केन्द्र पर पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य के शिथिल नियंत्रण से ऐसी घटना हुई। मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी पर प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है।
इस मामले में आरोपी परीक्षक पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद बोर्ड ने कॉपियों में मोबाइल नम्बर लिखने वाले 2504 छात्रों को चिन्हित किया। परीक्षा समिति ने इन सभी छात्रों को उस विषय में शून्य अंक दिए हैं। जिन विषयों की उत्तर पुस्तिका में छात्र मोबाइल नम्बर लिखकर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।