Hindi Newsकरियर न्यूज़20 thousand schools were closed during the Corona period the reason for the decline in the number of schools

कोरोना काल में 20 हजार स्कूल बंद हुए, स्कूलों की संख्या में गिरावट का कारण

देश भर में 2020-21 (कोरोना काल) के दौरान 20,000 से अधिक स्कूल बंद हो गए, जबकि शिक्षकों की संख्या में भी पिछले वर्ष की तुलना में 1.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। शिक्षा मंत्रालय की एक नई रिपोर्ट म

Anuradha Pandey संवाददाता, नई दिल्लीFri, 4 Nov 2022 07:13 AM
share Share
Follow Us on

देश भर में 2020-21 (कोरोना काल) के दौरान 20,000 से अधिक स्कूल बंद हो गए, जबकि शिक्षकों की संख्या में भी पिछले वर्ष की तुलना में 1.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। शिक्षा मंत्रालय की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। भारत में स्कूली शिक्षा के लिए एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (यूडीआईएसई-प्लस) की 2021-22 की रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि सिर्फ 44.85 प्रतिशत विद्यालयों में कंप्यूटर सुविधा है, जबकि करीब 34 प्रतिशत में इंटरनेट कनेक्शन है। गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया, 2021-22 में स्कूलों की कुल संख्या 14.89 लाख है, जबकि 2020-21 में इनकी संख्या 15.09 लाख थी।

स्कूलों की संख्या में गिरावट मुख्य रूप से निजी और अन्य प्रबंधन के तहत आने वाले विद्यालयों के बंद होने के कारण है। इसमें कहा गया कि सिर्फ 27 प्रतिशत विद्यालयों में ही विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए शौचालय है। उनमें से 49 प्रतिशत में रैंप और उस पर चढ़ने के लिए सहारा देने की सुविधा बनाई गई है। नामांकन पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव का विवरण देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड का प्रभाव हालांकि सभी पर पड़ा है। यह विशेष रूप से पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं जैसे छोटे और संवेदनशील बच्चों के नामांकन में देखा गया है। इस गिरावट की वजह कोरोना के कारण दाखिलों को स्थगित रखा जाना हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें