तीनों नए विश्वविद्यालयों के लिए 1875 पद सृजित, CM योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तीनों नए राज्य विश्वविद्यालयों मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तीनों नए राज्य विश्वविद्यालयों मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के लिए 1875 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पद शामिल हैं। यह जानकारी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में 58 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए यूजीसी के मानक के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रोफेसर के 58, एसोसिएट प्रोफेसर के 116 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 232 पदों को मिला कर 406 शैक्षिक पदों का सृजन किया गया है।
इसके अलावा गैर शैक्षणिक श्रेणी के 198 पदों का सृजन किया गया है। इनमें उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, लैब असिस्टेंट व पुस्तकालयाध्यक्ष आदि पद शामिल हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, वाहन चालक व चपरासी आदि के 160 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने की स्वीकृति दी गई है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के लिए 28 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ में 43 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए यूजीसी के मानक के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रोफेसर के 43, एसोसिएट प्रोफेसर के 86, असिस्टेंट प्रोफेसर के 172 पदों को मिलाकर कुल 301 शैक्षिक पदों का सृजन किया गया है। साथ ही गैर शैक्षणिक 170 पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा 160 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाने की स्वीकृति दी गई है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के लिए 28 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया था। इसी तरह महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ में 30 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए यूजीसी के मानक के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रोफेसर के 30, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 120 पदों को मिला कर कुल 210 शैक्षिक पदों का सृजन किया गया है। साथ ही गैर शैक्षणिक 110 पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा 160 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाने की स्वीकृति दी गई है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के लिए 28 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।