दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16154 अभ्यर्थी सफल, शारीरिक दक्षता परीक्षा की जल्द होगी घोषित
SSC Recruitment Result : एसएससी ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 16154 अभ्यर्थियों को शरीरिक परीक्षण एवं ट्रेड टेस्ट के लिए सफल घोषित किया है।
SSC Recruitment Result : एसएससी ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 16154 अभ्यर्थियों को शरीरिक परीक्षण एवं ट्रेड टेस्ट के लिए सफल घोषित किया है। परीक्षा में शामिल 11 अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में रोक दिया गया है। एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीद है कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षण व स्किल टेस्ट का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेली प्रिंटर ऑपरेटर) परीक्षा-2022 का 27 एवं 28 अक्तूबर हुई थी। हेड कांस्टेबल के 857 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा का जो परिणाम जारी किया है, उसमें सफल घोषित किए गए कुल 16154 अभ्यर्थियों में पुरुष वर्ग के 9510, महिला वर्ग की 5024, पूर्व सैनिक श्रेणी के 743, पुरुष विभागीय में 487 एवं महिला विभागीय में 210 अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और ट्रेड टेस्ट होगा। इससे संबंधित समय सारिणी की जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से अभ्यर्थियों को दी जाएगी। इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 20 जनवरी से तीन फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।