Hindi Newsकरियर न्यूज़150 ITIs of Uttar Pradesh will be upgraded with the help of Tata Group

टाटा ग्रुप के सहयोग से अपग्रेड होंगे यूपी के 150 आईटीआई

प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री और बाजार की डिमांड के अनुसार अपना कौशल निखारने के लिए अब कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा। सरकार ने इंडस्ट्री 4.0 के हिसाब से शनिवार को टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईट

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 27 Feb 2023 09:32 AM
share Share
Follow Us on

प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री और बाजार की डिमांड के अनुसार अपना कौशल निखारने के लिए अब कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा। सरकार ने इंडस्ट्री 4.0 के हिसाब से शनिवार को टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए पांच हजार करोड़ से ज्यादा का एमओए साइन किया है। इससे प्रदेश के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए नया मंच मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओए के आदान-प्रदान के दौरान अपने उद्बोधन में यह बातें कहीं।

समय के साथ अपने स्किल को करना होगा अपग्रेड : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एमओए न केवल राज्य के युवाओं के स्किल डेवलप करने में मददगार होगा, बल्कि टाटा टेक्नोलॉजीज के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा। हमें समय के साथ अपने स्किल को अपग्रेड करना होगा। तेजी से बदल रही दुनिया में तकनीकी स्तर पर व्यापक बदलाव हुए हैं, मगर प्रदेश के आईटीआई को कभी अपग्रेड करने के बारे में नहीं सोचा गया। हम अगर नई टेक्नोलॉजी के साथ नहीं चले तो निश्चित रूप से पिछड़ जाएंगे। अब नई पहल से आईटीआई की प्रयोगशालाएं, इक्विपमेंट तो अपग्रेड होंगी ही साथ ही साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के अच्छे प्रशिक्षक भी प्रदेश की आईटीआई को मिलेंगे। इससे प्रति वर्ष 35 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें टाटा तथा देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि टाटा टेक्नोलॉजीज की ओर से प्रदेश में संचालित होने वाले 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को उन्नत मशीनरी और इक्विपमेंट से अपग्रेड करने का कार्य शुरू होगा। पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 87 प्रतिशत अंश टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड द्वारा तथा 12 प्रतिशत अंश राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है : कपिल देव अग्रवाल
इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विभाग के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पिछले 6 वर्ष में उत्तर प्रदेश की छवि देश और दुनिया में बदली है। भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है और बिना कौशल विकास के उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है।

युवा शक्ति के स्किल को अपग्रेड करने से ही होगा राष्ट्र निर्माण : वॉरेन हैरिस
टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वॉरेन हैरिस ने कहा कि इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी होने के नाते हमारी कंपनी का फोकस यहां के युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी की तरफ से न्यू ऐज के 11 दीर्घकालीन ट्रेड्स और 23 नवीन अल्पकालीन कोर्सेज चलाए जाएंगे। टाटा ग्रुप अपने संस्थापक जमशेदजी टाटा के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

उपलब्ध होंगी आधुनिक मशीनें
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) संचालित हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के कुल 72 व्यवसाय संबंधी प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं। चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) की मांग के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण किए जाने की आवश्यकता बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें