12th Exam Cancelled Updates: राजस्थान, MP समेत इन राज्यों ने रद्द कीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं पर भी फैसला जल्द
कोरोना संक्रमण की वजह से मंगलवार को सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अब राज्यों ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। बुधवार को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड ने भी...
कोरोना संक्रमण की वजह से मंगलवार को सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अब राज्यों ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। बुधवार को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी। इससे एक दिन पहले मंगलवार को हरियाणा बोर्ड भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुका है। अब यूपी बोर्ड भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यूपी बोर्ड ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन जल्द ही परीक्षाओं पर फैसला आने की उम्मीद है।
UPMSP UP Board 12th Exam: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जल्द ही रद्द की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिजल्ट तैयार करने के तैरीकों पर मंथन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जल्द बैठक कर इस पर फैसला लिया जाएगा। यूपी बोर्ड के 26,09,501 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
MPBSE MP Board 12th Exam 2021 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो बयान में कहा, प्रदेश में वर्ष 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षा (मप्र शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित) इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों का जीवन हमारे लिए अनमोल है। उनके करियर का ख्याल हम बाद में रख सकते हैं। महामारी के बाद सामान्य स्थिति होने के बाद अपने अंकों में सुधार के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध होगा।
RBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब गहलोत सरकार ने भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आरबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं को लेकर बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10वीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला राजस्थान बोर्ड और शिक्षा विभाग मिलकर तय करेंगे। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट हैं।
गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बुधवार को गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के फैसले को ध्यान में रखते हुए गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड (जीएसएचएसबी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात आगे केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जून में प्रस्तावित 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया। शिक्षा मंत्री पांडे ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी सवा लाख छात्रों को पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उनके लिए हालात ठीक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा। तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री अनिल महेश पोय्यामोझी का कहना है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में अगले दो दिन में विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सरकार फैसला लेगी। इसके अलावा अन्य राज्यों के रुख पर भी विचार किया जाएगा।
वहीं, महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में इसी सप्ताह फैसला ले लिया जाएगा। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए बुधवार को होने वाली प्रेस वार्ता रद्द कर दी गई। इसे रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।