12460 सहायक शिक्षक भर्ती: 51 जिलों के अवशेष 6470 पदों पर चयनितों की नियुक्ति का रास्ता साफ
परिषदीय विद्यालयों में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती में रिक्त 6470 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में राज्य के 51 जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर नि
UP Teacher Recruitment : 12460 सहायक शिक्षक भर्ती के अवशेष चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्त का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सूबे के 51 बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि चयनितों की सूची वेबसाइट पर 27 दिसंबर तक अपलोड कर दी जाए, ताकि भर्ती में बचे 6470 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने अभिलेखों की जांच के बाद 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया है।
12460 शिक्षक भर्ती के बचे हुए 6470 पदों पर नियुक्ति के लिए कोर्ट के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी किया गया है। अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उसे 27 दिसंबर तक एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 29 दिसंबर को अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षिक, प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की जाएगी।
30 को प्रदान किया जाएगा नियुक्ति पत्र
30 दिसंबर को काउंसिलिंग होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को पंजीकरण व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य, सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेख, उसकी दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जो नियुक्ति पा चुके हैं उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। शैक्षिक, प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के बाद अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों को जनपदीय समिति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्वा को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी होने पर स्कूल के संबंधित शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसके अलावा हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रयागराज जिले बिना मान्यता के चल रहे 221 विद्यालयों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा है। इनमें से कई स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। विभाग गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभियान चला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।