Hindi Newsकरियर न्यूज़100 schools and colleges of JAC Jharkhand will get approval committee constituted

JAC झारखंड के 100 स्कूल-कॉलेजों को मिलेगी प्रस्वीकृति, कमेटी गठित

झारखंड के 100 स्कूल-कॉलेजों को प्रस्वीकृति मिलेगी। 45 हाईस्कूल, 20 इंटर कॉलेज, पांच संस्कृत विद्यालय और 30 मदरसा ने प्रस्वीकृति के लिए 2015-16 से ही आवेदन किया था, लेकिन इन्हें प्रस्वीकृति नहीं दी जा

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 7 Nov 2022 11:10 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड के 100 स्कूल-कॉलेजों को प्रस्वीकृति मिलेगी। 45 हाईस्कूल, 20 इंटर कॉलेज, पांच संस्कृत विद्यालय और 30 मदरसा ने प्रस्वीकृति के लिए 2015-16 से ही आवेदन किया था, लेकिन इन्हें प्रस्वीकृति नहीं दी जा सकी थी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सहमति के बाद सोमवार को एक कमेटी का गठन कर दिया। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 

गठित कमेटी प्रस्वीकृति के लिए आए आवेदनों की जांच करेगी। जो संस्थान प्रस्वीकृति के लिए तय मानको पर खरा उतरेंगे, उन्हें प्रस्वीकृति देने की अनुशंसा की जाएगी। जो खरा नहीं उतरेंगे उनके आवेदन को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लौटा दिया जाएगा। कमेटी की अनुशंसा के बाद जैक की ओर से इन संस्थानों को प्रस्वीकृति दी जाएगी। 2005 की नियमावली के आधार पर ही संस्थानों को प्रस्वीकृति दी जाएगी। इससे पहले 2015-16 के प्रस्वीकृति के लंबित आवेदनों में से दो को प्रस्वीकृति दी गई थी। बता दें कि जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज और पलामू के एक हाईस्कूल को प्रस्वीकृति की अनुशंसा की गई थी।

चार सदस्यीय कमेटी करेगी आवेदनों की जांच
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव कुमुद सहाय व उपनिदेशक सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा को सदस्य और अवर सचिव विश्वनाथ झा को सदस्य सचिव बनाया गया है। यह कमेटी सारे बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी।

संस्थानों को मिलेगा अनुदान, छात्राओं को राहत
जैक की ओर से प्रस्वीकृति पाने वाले संस्थानों को अनुदान मिल सकेगा। इससे यहां कार्यरत करीब 987 कर्मियों को लाभा मिलेगा। वहीं, नामांकित छात्राओं को फीस में छूट दी जाएगी। इन संस्थानों को कम से कम 16.80 लाख रुपये का अनुदान और अधिकतम 60 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं, छात्र-छात्राओं को परीक्षा के आवेदन भरते समय 250 रुपये अनुमति शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा छात्राओं का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भी नहीं लगेगा। वहीं, संस्थानों को भी प्रस्वीकृति नहीं रहने से 2800 का शुल्क देना पड़ता है वह नहीं देना होगा, जबकि संस्थानों में सीटें भी बढ़ जाएंगी। 128 की जगह 384 सीटों पर नामांकन हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें